हल्द्वानीः IAS दीपक रावत ने गाया कुमाऊंनी गीत, वीडियो हुआ वायरल

Haldwani News: काठगोदाम स्थित इंस्पिरेशन स्कूल की सिल्वर जयंती पर कुमांऊ कमीश्नर दीपक रावत ने कुमाऊंनी गीत चाहा कौ होटल खोलूनौ इति टनकपुर गाकर सबका दिल जीत दिया। वहीं स्कूल के बच्चे एक आईएएस के मुंह से शुद्ध पहाड़ी गीत सुनकर का प्रभावित हुए। लोगों ने कमीश्नर रावत के गीत की जमकर तारीफ की और उनकी उनके इस प्रयास को जमकर सराहा। देखिए वीडियो…
बता दें कि इससे पहले भी कुमांऊ कमीश्नर दीपक रावत कई बार मंचों पर गीत गा चुके है। जिसमें अधिकांश हिन्दी गीत होते है, लेकिन इस बार आईएएस दीपक रावत ने पहाड़ी गीत गाकर सबको चौका दिया और पलायन पर बड़ा संदेश भी लोगों को दिया।
