हल्द्वानी: हरीश पनेरु का धरना प्रदर्शन, शराब नहीं, रोजगार दो, अत्तर-गांजा छोड़ दो, शराब की बोतल तोड़ दो

खबर शेयर करें

Haldwani News: पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में बुद्ध पार्क, हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने “शराब नहीं, रोजगार दो”, “अत्तर-गाजा छोड़ दो, शराब की बोतल तोड़ दो”, “पहाड़ी क्षेत्रों में शराबबंदी आज करो, अभी करो” जैसे नारों के साथ सरकार के खिलाफ विरोध जताया।

हरीश पनेरु ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि खुलेआम शराब माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड, जिसे देवभूमि कहा जाता है, वहां ग्रामीणों को शराब पीने से रोकने के बजाय शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से ढोली गांव में शराब की दुकान खोलने की तैयारी पर नाराजगी जताई और कहा कि पहाड़ के युवाओं को रोजगार देने के बजाय शराब की दुकानें खोलना अन्यायपूर्ण है।

Ad

पनेरु ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री और विधायक शराब माफियाओं से साठ-गांठ कर बड़े-बड़े होटलों और अकूत संपत्तियां बना रहे हैं। उन्होंने विधायक की पत्नी के नाम पर दो होटलों के स्वामित्व का मुद्दा उठाते हुए इस पर जनता के सवालों का जवाब देने की मांग की। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता पक्ष के लोग पहाड़ी क्षेत्रों में शराब माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क विकास जैसे मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय शराब बिक्री के जरिए राजस्व प्राप्ति पर निर्भर हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एन एस बरगली, छात्र नेता दीपक मेवाड़ी, गोकुल मेलकानी, पवन पनेरु, भगवान सिंह मेहरा, आशीष टम्टा, शिरोमणि पंत, विशाल शर्मा, मोहन कुमार, नवीन पनेरु, पंकज परगांई सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।