हल्द्वानीः ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल का कमाल, हल्द्वानी के टॉप स्कूलों की सूची पर जमाया कब्जा

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के शिक्षा हब कहे जाने वाले रामपुर रोड पर एक से बढ़कर एक स्कूल मौजूद हैं, लेकिन इस साल ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल ने अपनी खास पहचान बनाकर सबका ध्यान खींचा है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल ने जिले भर में अपनी धाक जमा दी। स्कूल के होनहार छात्र ’रोशन अधिकारी’ ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। रोशन की इस उपलब्धि से न सिर्फ स्कूल, बल्कि पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है।

रोशन ने रोशन किया स्कूल का नाम

बात करें रामपुर रोड पर स्थित स्कूलों की तो ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल मेरिट के हिसाब से तीसरे नंबर पर आया है। यह स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल के रोशन अधिकारी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है जबकि हर्षिता पंत ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और पीयूष पांडे ने 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे है।

Ad

रामपुर रोड क्षेत्र के टॉप थ्री स्कूलों में सूची में ग्रीनवूड्स ग्लोबल

ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल लगातार बुलंदियों को छूं रहा है। इस बार की बोर्ड परीक्षा में ग्रीनवूड्स ग्लोबल ’रामपुर रोड क्षेत्र के टॉप तीन स्कूलों में शामिल हुआ, जो कि उसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। लगातार बुलंदियों को छूता यह स्कूल न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल है, बल्कि यहां का शानदार वातावरण, अनुशासित परिवेश, और परफेक्ट टीचर्स भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: CBSE में APS का दबदबा, 12वीं में आस्था पन्त बनी टॉपर

स्कूल ने जीता अभिभावकों का भरोसा

इसके अलावा, स्कूल की ’सुरक्षित और समयबद्ध बस सेवा’ भी अभिभावकों का भरोसा जीतने में सफल रही है। आज ग्रीनवूड्स ग्लोबल सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि शिक्षा जगत में एक ’उभरता सितारा’ बन चुका है। आने वाले समय में यह स्कूल और भी ऊँचाइयां छुएगा, इसमें कोई शक नहीं। साथ ही ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल के पांच बच्चों को मुख्यमंत्री उद्यमान योजना के तहत छात्रवृत्ति मिली है। इस योजना में सफलता प्राप्त करने वालों के ग्रीन वुड्स ग्लोबल स्कूल तीसरे नंबर पर रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी आज हर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की सीढ़िया चढ़ रहे है। उन्होंने इसके लिए सभी स्कूल स्टॉफ को भी बधाई दी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।