हल्द्वानी: गेल उत्कर्ष हल्द्वानी का JEE Main 2025 में बजा डंका, 41 छात्र पहुंचे JEE Advanced तक

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड के दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले होनहार छात्रों के लिए आशा की किरण बना गेल उत्कर्ष हल्द्वानी केंद्र इस वर्ष भी सफलता की एक नई इबारत लिख चुका है। जेईई मेन्स 2025 के परिणामों में इस केंद्र ने 82% सफलता दर दर्ज की है, जहाँ 50 में से 41 छात्रों ने परीक्षा पास कर जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- जल्द होगा दमुआढ़ूंगा का सर्वे, हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर

यह कोचिंग केंद्र गेल (इंडिया) लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत सीएसआरएल के सहयोग से वर्ष 2018 में स्थापित किया गया था। अब तक 237 छात्रों को नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान करने वाले इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी कराना है।

Ad

गेल उत्कर्ष सुपर-50 से अब तक 22 छात्र IIT और 47 छात्र NIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा चुके हैं। कुल मिलाकर, इस केंद्र से प्रशिक्षित 237 में से 220 छात्र देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले चुके हैं। यह आवासीय कोचिंग सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है और इसमें चयन की प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होती है। उम्मीदवारों का चयन केवल उन्हीं छात्रों में से किया जाता है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹4 लाख से कम हो और जो ग्रामीण या आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों से आते हों।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट, कल आकाशीय बिजली, अधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी

यह पहल सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं है; यह आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करती है। गेल उत्कर्ष हल्द्वानी यह साबित करता है कि सही मार्गदर्शन, संसाधन और अवसर मिलने पर पहाड़ों की प्रतिभाएं भी देश-दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकती हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।