हल्द्वानीः खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान सील, रिपोर्ट डीएम को भेजी

खबर शेयर करें

Lalkaun News: खाद्य आपूर्ति विभाग ने लालकुआं क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया है। विभाग ने इस कार्रवाई की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए दुकान के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालकुआं के खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत को बजरी कंपनी क्षेत्र स्थित सस्ता गल्ला विक्रेता ह्रदयेश शर्मा की दुकान को नियमित रूप से न खोलने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। शिकायतों की पुष्टि हेतु जब औचक निरीक्षण किया गया, तो दुकान बंद पाई गई। दूरभाष पर संपर्क करने पर विक्रेता ने अस्वस्थता का हवाला दिया और अपना प्रतिनिधि भेजा, जिसके समक्ष निरीक्षण किया गया।

Ad

निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं व विक्रेता की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने दुकान को सील कर दिया। साथ ही, उचित दर की दुकान के लाइसेंस निलंबन हेतु जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- दूसरी मंजिल से गिरी लिफ्ट, हादसे में बाल-बाल बचे पत्रकार

इसके अतिरिक्त, उक्त दुकान से जुड़े सभी उपभोक्ताओं एवं राशन कार्ड धारकों को अब हाथीखाना के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समीरुद्दीन से संबद्ध कर दिया गया है। खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने स्पष्ट कहा कि राशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले किसी भी विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ‘कॉमर्स भैय्या’ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ, शिक्षा को दी जाएगी नई दिशा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।