हल्द्वानीः खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई, सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान सील, रिपोर्ट डीएम को भेजी

Lalkaun News: खाद्य आपूर्ति विभाग ने लालकुआं क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया है। विभाग ने इस कार्रवाई की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए दुकान के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालकुआं के खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत को बजरी कंपनी क्षेत्र स्थित सस्ता गल्ला विक्रेता ह्रदयेश शर्मा की दुकान को नियमित रूप से न खोलने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। शिकायतों की पुष्टि हेतु जब औचक निरीक्षण किया गया, तो दुकान बंद पाई गई। दूरभाष पर संपर्क करने पर विक्रेता ने अस्वस्थता का हवाला दिया और अपना प्रतिनिधि भेजा, जिसके समक्ष निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं व विक्रेता की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने दुकान को सील कर दिया। साथ ही, उचित दर की दुकान के लाइसेंस निलंबन हेतु जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।
इसके अतिरिक्त, उक्त दुकान से जुड़े सभी उपभोक्ताओं एवं राशन कार्ड धारकों को अब हाथीखाना के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समीरुद्दीन से संबद्ध कर दिया गया है। खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने स्पष्ट कहा कि राशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले किसी भी विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।










