हल्द्वानीः शहर में चैन स्नेचिंग वाला निकला मुनस्यारी निवासी पूर्व फौजी, दो चैन व चोरी की स्कूटी बरामद
Haldwani News: विगत दिनों हल्द्वानी में चैन छीनने की घटनाओं अंजाम देन वाला शातिर चोर पूर्व फौजी निकला। पुलिस ने उससे दो चैन और एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार मुखानी में दयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर में एक स्कूटी सवार द्वारा पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिलाओं से चैन छीनने मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। इस खुलासे के लिए पुलिस द्वारा 800 सीसीटीवी कैमरो को चैन किया गया। आज पुलिस ने आरोपी को लामाचौड़ चौकी के पास बसुन्धरा विहार जाने वाले मार्ग पर एक काले रंग की स्कूटी के संग पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि स्कूटी उसने भट्ट कालोनी नवाबी रोड से चुराई थी। स्कूटी की डिग्गी चैक करने पर उसमें एक नम्बर प्लेट मिली। जिसे चैक करने पर पता चला कि यह स्कूटी हल्द्वानी से चोरी हुई है। जिसकी गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में दो सोने की चैन बरामद हुई जो उसनेदयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर को लूटी गयी थी। पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेन्द सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भवानी दवानी, पोस्ट बंगापानी, मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी तल्ली बमौरी अमरावती कालौनी हल्द्वानी बताया।
आरेापी ने बताया वर्ष 2022 में आर्मी से रिटायर हुआ है। रिटायरमेंट में 28 लाख रूपये मिले थे जिसे शेयर मार्केट में लगाये। पैसा डूब गया। फिर अपनी बीबी के जेवर बैंक मे गिरवी रखे जो पैसे मिले उसे भी शेयर मार्केट में लगा दिये। लेकिन उसे शेयर मार्केट में लगातार नुकसान होने आर्थिक स्थिति खराब हो गई। अप्रैल में उसे पत्नी व बच्चे छोड़कर पिथौरागढ चले गये, जिसके बाद से वह चोरी व चैन लूटने की घटना को अंजाम देने लगा। अपनी पहचान छुपाने के लिए यह सिर में बिग व मुँह में मास्क का प्रयोग करता था। आज पुलिस ने उसे पकड़ लिया।