हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-सड़क चौकीकरण को लेकर चेतावनी, खुद हटा ले अतिक्रमण वरना हम हटायेगें

खबर शेयर करें

Haldwani news: हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा, कुसुमखेड़ा हनुमानमंदिर कोल टैक्स चौराहा, काठगोदाम क्षेत्र में चौड़ीकरण हेतु नाप जोख कर अभियान को चलाया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी विवेक राय ने क्षेत्र के व्यवसाईक प्रतिष्ठाणों में जाकर उन्हें समझाया कि अगर उन्होंने अतिक्रमण किया है तो वह स्वयं अपना अतिक्रमण को जल्दी से जल्दी हटा लै अन्यथा प्रशासन स्वयं हटा लेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित की रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बनभूलपुरा दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मालिक समेत कई आरोपियों को नहीं मिली राहत

इस दौरान देखा गया कि कुछ भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित कर जो निशान लगाए गए थे उक्त नाप जोख से आगे बढ़कर नया निर्माण कर दिया गया है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाय नहीं हटाए जाने पर प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। अपरजिलाअधिकारी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। उन्होंने लोनिवि के अधिकारीयों को जल्दी से जल्दी सड़क का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।