हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-सड़क चौकीकरण को लेकर चेतावनी, खुद हटा ले अतिक्रमण वरना हम हटायेगें

Haldwani news: हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा, कुसुमखेड़ा हनुमानमंदिर कोल टैक्स चौराहा, काठगोदाम क्षेत्र में चौड़ीकरण हेतु नाप जोख कर अभियान को चलाया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी विवेक राय ने क्षेत्र के व्यवसाईक प्रतिष्ठाणों में जाकर उन्हें समझाया कि अगर उन्होंने अतिक्रमण किया है तो वह स्वयं अपना अतिक्रमण को जल्दी से जल्दी हटा लै अन्यथा प्रशासन स्वयं हटा लेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित की रहेगी।
इस दौरान देखा गया कि कुछ भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित कर जो निशान लगाए गए थे उक्त नाप जोख से आगे बढ़कर नया निर्माण कर दिया गया है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाय नहीं हटाए जाने पर प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। अपरजिलाअधिकारी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। उन्होंने लोनिवि के अधिकारीयों को जल्दी से जल्दी सड़क का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।












