हल्द्वानी: सडक़ किनारे खड़ी कार धूं-धूं कर जली, देखिये LIVE वीडियो…
HALDWANI NEWS: कालाढूंगी रोड पीलीकोठी तिराहे पर समय 7:45 PM पर एक चलती वरना गाड़ी UP25 N-1111 में आग लग गई। सूचना पर मुखानी पुलिस व फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंचे, रूट डायवर्ट कर आग बुझाई गई, चालक रितिक गुप्ता पुत्र स्व संतोष कुमार, गाड़ी स्वामी शरद निवासी पुरनपुर पीलीभीत व गणेश पुत्र शंकर सुरक्षित है गाड़ी रामनगर घुमने आए थे और वापस पुरनपुर पीलीभीत जा रहे थे।
चालक के अनुसार पीलीकोठी तिराहे पर पहले A.C. बंद हुआ। फिर अचानक गाड़ी के बोनट में आग लग गई पुरी गाड़ी जल गई। गाड़ी स्वामी पुलिस की तत्काल मदद व सुरक्षा से प्रभावित होकर धन्यवाद दिया।