हल्द्वानी: डोर टू डोर पहुंचे आप प्रत्याशी टिक्कू, बोले भाजपा-कांग्रेस को नकार रही जनता…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: आज डोर टू डोर का कार्यक्रम में हल्द्वानी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू कई जगहों पर जनसंपर्क किया। दमुआढूंगा, मल्ला प्लॉट, कुमाऊं कॉलोनी, सरदार की कोठी में जनसंपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समित टिक्कू के लिए वोटों की अपील की। आप प्रत्याशी टिक्कू ने कहा कि हल्द्वानी की जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ आ चुका है। चुनाव चिन्ह झाड़ू लोकप्रिय हो चुका है। अब जनता भी बदलाव चाहती है। जनता बीजेपी और कांग्रेस के कार्य से खुश नहीं है। और अब वह आम आदमी पार्टी को एक मौका देना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्य नीतियों को एक नया आयाम देने की कोशिश की है। जनता द्वारा राष्ट्र संघ अध्यक्ष अरविंद के जरीवाल की कार्य नीतियों को सराहा जा रहा है, जो उन्होंने कहा है वह तो उन्होंने किया है और जो उन्होंने नहीं कहा वह भी किया। दिल्ली में इन्हीं कार्य शैलियों के चलते जनता ने उनको तीसरी बार भारी बहु मतों के साथ विजयी बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

प्रत्याशी समित टिक्कू के अनुसार आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद हल्द्वानी का विकास करेगी और बहुत सारी समस्याएं हैं जिनसे जनता ग्रसित है उसको जल्द से जल्द हल करेगी। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के प्रति सम्मान और विश्वास दिखाते हुए उत्तराखंड में सबसे अधिक महिलाओं को टिकट दिया है। और यह भी एक कारण है कि आम आदमी पार्टी के प्रति महिलाओं में निष्ठा बड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने मांगा तलाक: शादी के आठ साल बाद पति पहनने लगा पत्नी की साड़ियां, लगाने लगा लिपस्टिक

आम आदमी पार्टी ने जनता की समस्याओं को समझते हुए अपनी 5 गारंटीयां दी है जिसके अंतर्गत शिक्षा जो उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है ।इसके लिए अच्छे स्कूलों के साथ अच्छी शिक्षा व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए अच्छे अस्पताल होंगे, जहां पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पलायन दर को रोकने के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा। 300 यूनिट बिजली हर घर को निशुल्क को दी जाएगी। 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1000 का प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ ही सैन्य वर्ग की शहादत पर सम्मान सहायता राशि एककरोड़ रुपए के साथ रिटायर्ड सैनिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर जनता ने मन बना लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी को मौका जरूर देगी। आम आदमी पार्टी महिलाओं के उत्थान के लिए भी कार्य करेगी अन्य दलों ने सिर्फ बातें कही है लेकिन यह पार्टी सिर्फ बातें ना करके के काम भी कर के दिखायेगी। उत्तराखंड का जीतना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है और पूर्ण समर्थन के साथ आम आदमी पार्टी में आना चाहती है‌।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

इस मौके पर मीडिया प्रभारी रमेश कांडपाल, विधानसभा उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, महिला उपाध्यक्ष मोहिनी देवी, महिला अध्यक्ष रेणुका, प्रदेश सचिव बीना देवी, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा राजीव लोचन, दीप पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।