हल्द्वानी: ग्राफ़िक एरा में मची मेले की धूम, वर्धान महरा ने जीती इलेक्ट्रिक स्कूटी…

खबर शेयर करें

Haldwani News: शनिवार को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ़ मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य लघु उद्यमों और स्वयं सहायता समूह का प्रोत्साहन था। लालकुआं के एमएलए डॉक्टर मोहन बिष्ट मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे अथवा लाल फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया। डॉ मोहन बिष्ट ने सभी छात्रों को संबोधित किया और लगन व एकाग्रता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए माग्रदर्शित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कुमाऊनी संस्कृति को दर्शाता नृत्य तथा गानों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सबसे अनोखा परफॉर्मेंस था अंदाज़–ऐ–सूफी। साथ ही अपने लक को आजमाने के लिए एक लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सिर्फ 100 रुपए के कोपों में स्कूटी जैसे धमाकेदार इनाम थे। लक्की ड्रा के विजेता रहे वर्धान महरा जिनका कूपन संख्या ७५२ रही। जिन्हें इनाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी रही।

Ad

हल्द्वानी तथा परिसर के आसपास के सभी स्वयं सहायता समूहों तथा लघु उद्यमों के उत्पादों को बेचने के लिए मंच दिया गया। मेले में स्वयं सहिता समूहों को अपना सामान बेचने तथा आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए ग्राफिक एरा हल्द्वानी कैंपस ने 50 से भी अधिक स्टॉल्स अपने परिसर में लगवाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कलसिया नाला पहुंचे एसडीएम, सिंचाई विभाग को दिये ये निर्देश

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आजीविका से जोड़ने वाले स्वयं सहायता समूह के द्वारा कृषि समेत स्थानीय संसाधनों पर आधारित उत्पाद तैयार कर अपनी आजीविका चलाने वाले समहूओं को मंच प्रदान करने के लिए मेले का आयोजन किया गया। मेले में पापड़,आचार, मसालों, पेंटिंग्स, ज्वेलरी सहित 50 से भी अधिक स्टॉल्स थे। जिसमें सारे ही सामान महिलाओं द्वारा घर में ही बनाए गए थे। इस मेले के आयोजन से इन सभी छोटे एंटरप्रेन्योर को एक मंच मिल गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: अब ऑनलाइन खरीदे श्री केदारनाथ प्रसाद, सैकड़ों महिलाओं को मिला काम

सभी लोगों ने इस मेले में काफी लुत्फ उठाया। कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ.मनीष बिष्ट तथा मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन के प्रोफेसर्स उत्कर्ष मिश्रा,संदीप अभिषेक और कत्यूरी पंत मौजूद रहें।साथ ही मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स ने कहा की यह मेला उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुआ जिन्होंने घर बैठे अपनी कला से समूह बनाए या उद्योग चलाया। इतना ही नहीं इसे देखकर और भी लोगों को अपनी कला उपयोग करनी की प्रेरणा मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)- ओखलकांडा में बारात की बोलरों खाई में गिरी, दो की मौत, पांच घायल

परिसर के निदेशक डॉक्टर मनीष बिष्ट ने बताया की यह मेला काफी सफल रहा जिसके लिए उन्होंने ग्रैफिक एरा की तरफ से हल्द्वानी के सभी लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों को अयोजित कराने का आश्वासन दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।