हल्द्वानी: शिक्षक दिवस पर एलबीएस कॉलेज में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, विधार्थियों को ऐसे किया जागरूक

खबर शेयर करें

Lalakun News: आज लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शिक्षक दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बी.एड विभाग और महाविद्यालय सभागार में किया गया। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.अंजु अग्रवाल ने द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चलने और गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना स्वैच्छिक जागरूकता समूह के माध्यम से उत्तम कार्य करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों और रोवर्स एंड रेंजर्स ने समाज सेवा से जुड़े कार्यों हेतु स्वैच्छिक जागरूकता समूह का गठन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

इस मौके पर प्रोफेसर डॉ.राज कुमार सिंह, डॉ. ललित मोहन पाण्डे और डॉ. सुनील पंत ने एनएसएस द्वारा स्वैच्छिक संगठन के गठन के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में कुमाऊनी लोक संगीत, लोक नृत्य, भाषण व कविता पाठ आदि की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

वृक्षारोपण के तहत लीची, अशोक, दालचीनी, नाशपाती, पारिजात, जामुन आदि फलदार और छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बबीता जोशी, सूरज सिंह राठौर, भारती कोटिया एवं डॉ. हेम चन्द्र पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।