हल्द्वानीः खनन को लेकर डीएम ने ली बैठक, इस दिन से होगा सर्वे
Haldwani News: जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आगामी खनन सत्र की तैयारियों के लिए खनन समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गौला, नंधौर, कोसी व कैलाश नदियों से जो भी खनन किया जायेगा, नदियों के सेंटर में ही खनन किया जायेगा तथा प्रतिबंधित क्षेत्र से खनन कतई ना किया जाए। उन्होंने कहा इसके लिए टास्कफोर्स व तकनीकी टीम नियमित चैकिंग भी करंे।
उन्होंने कहा जनपद में नदियों द्वारा जिन सड़कों एव गांवों में भूस्खलन व भूकटाव होता है। इसके लिए समिति द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर रिवर ड्रेजिंग नीति के अंतर्गत प्रस्ताव बनाये जायें। ताकि नदियों को चैनेलाइज कर भू-कटाव के संवदेनशील क्षेत्रों को रोका जा सकें। उन्होंने कहा खनन सत्र से पूर्व सीमांकन पीलर, आन्तरिक मार्ग, सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए। वन निगम के अधिकारियों द्वारा बैठक में अवगत करवाया गया कि नदी का जल स्तर कम होते ही 15 अक्टूबर के बाद सर्वे की कार्यवाही कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो खनन नीति बनाई गई है अधिकारी उसी के अनुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग, वन विकास निगम, वन विभाग, राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से टास्क फोर्स टीम गठित कर खनन क्षेत्र में प्रतिदिन फोर्स के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में सी.सी.टीवी के माध्यम से भी नजर रखी जाय। इस दौरान बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी सीएस जोशी, दिगंत नायक, कुंदन शाह, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, एसडीएम परितोष वर्मा, रेखा कोहली, केएन गोस्वामी, राहुल साह, एआरटीओ संदीप सैनी, एसपी सिटी हरबंश सिह सहित खनन, वननिगम के अधिकारी मौजूद थे।