हल्द्वानी: ED-CBI का डर दिखाकर विपक्ष को डरा रही भाजपा: एड. गोविंद बिष्ट

खबर शेयर करें

Haldwani News: कॉग्रेस नेता राहुल गाँधी सहित तमाम विपक्ष के बड़े नेताओं पर ED-CBI तथा अन्य माध्यम से दवाब बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने की भाजपा की संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज स्वराज आश्रम हल्द्वानी में महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह किया।

आज स्वराज आश्रम प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा मे पुष्प अर्पित कर एकदिवसीय मौन सत्याग्रह का आगाज हुआ तथा राष्ट्रगान के बाद मौन सत्याग्रह का समापन हुआ। भारी बारिश और रेड अलर्ट के बावजूद सैकड़ो कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह में शामिल होकर जननेता राहुल गांधी जी तक अपना संदेश पहुँचाया की देश के गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा संबंधित मामलों को लेकर राहुल गांधी के हर संघर्ष मे वे सब हर प्रकार से शामिल और हर संघर्ष-आंदोलन में सहभागी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, जल्द खुलेंगे चार नए सैनिक स्कूल और पांच केंद्रीय विद्यालय…

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि भाजपा चाहे कुछ भी हथकंडे अपना ले, वे देश के आम और गरीब वर्ग की सशक्त आवाज राहुल गांधी की आवाज को कभी कमजोर नही कर पायेगी। राहुल गांधी के साथ हर देश का आम और गरीब वर्ग सहित हर एक कांग्रेसी पूरे तन मन से खड़ा है। संघर्ष से परेशान होकर केंद्र की भाजपा सरकार ने कूटनीति के तहत पहले तो उन्हें ED और CBI की जांचों से डराने की नाकाम कोशिश करी फिर लोकसभा सदस्यता खत्म कर उनकी आवाज को दबाने का असफल प्रयास किया वो तुच्छ राजनीति का जीवंत उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः ट्राली की रस्सी टूटने से पत्थरों पर गिरी महिला की मौत, दवाई लेने गई थी महिला…

वही दूसरी तरफ जनप्रिय नेता राहुल गाँधी लगातार संघर्ष करते हुए भाजपा को संदेश दे रहे है कि “मैं अपने देश की आवाज के लिए लड़ रहा हूँ, इसके लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूँ।” हम सब कांग्रेसजन राहुल गांधी के संदेश का अनुसरण करते हुए उनके हर संघर्ष में उनके साथ है। मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में हरीश मेहता, एन. बी. गुणवंत, हेमन्त बगडवाल, राजेन्द्र खनवाल, मयंक भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, कुंदन नेगी, पार्षद नीमा भट्ट, जया कर्नाटक, पार्षद दीपा बिष्, कमला तिवाड़ी, शशि वर्मा, मीमांशा आर्य, नीलू नेगी, केदार पलड़िया, पार्षद रवि जोशी, पार्षद राजेन्द्र जीना, खीमानंद पांडे, महेशानंद, लक्ष्मीकांत (लच्छू भाई), गुरप्रीत प्रिंस, युंका जिलाध्यक्ष हर्षित भट्ट, युंका विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी, वरुण भाकुनी, गोविंद बगडवाल, हेमन्त पाठक, महेश कांडपाल, संजय बिष्ट, जीवन अधिकारी, गिरीश पांडे, हरीश लाल वैध, सुशील डुंगरकोटी, लाल सिंह पवार, सुरेंद्र नगरकोटी, मन्नू गोस्वामी, विशाल भोजक, संजय जोशी, इंदर बिष्ट, नितिन भट्ट, प्रदीप कुमार, बबलू बिष्ट, शैलू आर्य, जीवन बिष्ट, शंकर कोहली, प्रदीप बिष्ट, नवीन मेहरा, कैलाश शाह, संजय उप्रेती आदि मौजूद रहे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *