हल्द्वानी: पार्षद विद्या देवी ने विकास को लेकर नगर निगम बैठक में रखे प्रस्ताव

Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी की बोर्ड बैठक में वार्ड नंबर 37 की भाजपा पार्षद विद्या देवी ने दमुवाढूंगा क्षेत्र के तीनों वार्डों (37, 36 और 35) के विकास को लेकर कई अहम प्रस्ताव पेश किए। पार्षद ने क्षेत्रवासियों को मालिकाना हक दिलाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और इस दिशा में जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
विद्या देवी ने दमुवाढूंगा क्षेत्र में सड़कों के नवनिर्माण और सुधार कार्यों की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से जर्जर हालत में हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। उन्होंने स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था में सुधार करने और अंधेरे इलाकों को रोशन करने के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की।

इसके अलावा, पार्षद ने प्राधिकरण द्वारा दमुवाढूंगा क्षेत्र में की जा रही विभिन्न कार्यवाहियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने निवासियों की समस्याओं और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
बैठक में विद्या देवी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दमुवाढूंगा के निवासियों को बेहतर सड़कों, रोशनी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए। पार्षद के प्रस्तावों को बैठक में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और नगर निगम ने इन पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। विद्या देवी ने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों के हक और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।