हल्द्वानी: पार्षद विद्या देवी ने विकास को लेकर नगर निगम बैठक में रखे प्रस्ताव

खबर शेयर करें

Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी की बोर्ड बैठक में वार्ड नंबर 37 की भाजपा पार्षद विद्या देवी ने दमुवाढूंगा क्षेत्र के तीनों वार्डों (37, 36 और 35) के विकास को लेकर कई अहम प्रस्ताव पेश किए। पार्षद ने क्षेत्रवासियों को मालिकाना हक दिलाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और इस दिशा में जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-चमोली में आबकारी अधिकारी लापता, पटवारी ने दी तहरीर

विद्या देवी ने दमुवाढूंगा क्षेत्र में सड़कों के नवनिर्माण और सुधार कार्यों की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से जर्जर हालत में हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। उन्होंने स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था में सुधार करने और अंधेरे इलाकों को रोशन करने के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की।

Ad

इसके अलावा, पार्षद ने प्राधिकरण द्वारा दमुवाढूंगा क्षेत्र में की जा रही विभिन्न कार्यवाहियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने निवासियों की समस्याओं और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः कुट्टू आटा खाने से बीमार हुए 350 लोग, दुकानों और खाद्य गोदामों में छापेमारी

बैठक में विद्या देवी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दमुवाढूंगा के निवासियों को बेहतर सड़कों, रोशनी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए। पार्षद के प्रस्तावों को बैठक में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और नगर निगम ने इन पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। विद्या देवी ने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों के हक और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।