हल्द्वानी: पार्षद भागीरथी बिष्ट ने किया जीतपुर नेगी में कार्यालय का शुभारंभ

खबर शेयर करें

Haldwani News: रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी में नवनियुक्त पार्षद भागीरथी बिष्ट ने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पार्षद भागीरथी बिष्ट ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी उद्देश्य से उन्होंने जीतपुर नेगी में पूर्व प्रधान मोहन नेगी के आवास पर अपना कार्यालय स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- 14 फरवरी को बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, जारी हुआ आदेश

पार्षद ने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी सरकारी दस्तावेजों को बनवाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड नंबर 40 के पार्षद प्रमोद पंत ने कराया माघी खिचड़ी भोज

इस अवसर पर पार्षद भागीरथी बिष्ट ने जनता से अपील की कि वे किसी भी सरकारी दस्तावेज़ या अन्य प्रशासनिक कार्यों से संबंधित परेशानी होने पर कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: राष्ट्रीय खेलों में हैंडबॉल विजेताओं का सम्मान, उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ी: विकास शर्मा

इस शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मोहन सिंह नेगी, मनीष नेगी, कृष्णा चंद्र, आलोक कांडपाल, आलोक शर्मा, पुष्पा जोशी, रीतू, योगेश नेगी, अमन नेगी, कुलविंदर सिंह, शक्ति सिंह, शेर सिंह सहित कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने पार्षद भागीरथी बिष्ट को शुभकामनाएं दीं और उनके इस प्रयास की सराहना की।

Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।