हल्द्वानी: कांग्रेसियों ने दी पूर्व पीएम इंदिरा को श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें

Haldwani News: आयरन लेडी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर हल्द्वानी महानगर कांग्रेस द्वारा विशेष श्रद्धांजलि सभा कर किया याद किया। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत की लौह महिला के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हल्द्वानी महानगर कांग्रेस द्वारा आज विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मौजूद कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हुआ, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सभा में वक्ताओं ने इंदिरा गांधी जी के जीवन और उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। उनके दृढ़ नेतृत्व, राजनीतिक दूरदृष्टि और राष्ट्र की प्रगति के लिए किए गए प्रयासों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटियाः 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा, “इंदिरा गांधी जी ने भारत को मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया। उनका त्याग और बलिदान देश के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रमाण है। उनकी जयंती हमें प्रेरित करती है कि हम भी देश के विकास और एकता के लिए कार्य करें।”
देश-दुनिया को शासन के सूत्र समझाने वाली, साहस/सरलता के साझे व्यक्तित्व की धनी, देशभक्ति को मन/वचन/कर्म से धारण करने वाली इंदिरा जी हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में जन-जन के मन में बसी रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने किया जीते हुए पार्षदों का स्वागत

जयंती कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हाजी सुहैल सिद्दीकी, अमित रावत, संजू उप्रेती, बबलू बिष्ट, साद अली चन्दन भाकुनी, उदित करायत, विजय प्रताप, सोनू रौतेला, ताहिर हुसैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे और सभी ने इंदिरा गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।