हल्द्वानी:शांति भंग करने की साजिश पर कांग्रेस सख्त, दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी नगर में हाल ही में कुछ असामाजिक एवं अराजक तत्वों द्वारा शहर की शांति-व्यवस्था को गंभीर रूप से भंग करने का प्रयास किया गया। इन तत्वों ने न केवल शहर की सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने का दुस्साहस किया, बल्कि घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की भी निंदनीय कोशिश की, जो अत्यंत चिंता का विषय है। घटना के दौरान शमा होटल सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़, उपद्रव और संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया। इससे शहर में भय और असुरक्षा की स्थिति पैदा हो गई, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।

इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल व कठोर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा घटना में शामिल सभी अराजक एवं उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। संबंधित धाराओं के अंतर्गत कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ न कर सके। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और गश्त बढ़ाई जाए, जिससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके। सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। अफवाहों और गलत प्रचार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और कानूनी कार्रवाई की जाए।

    कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हल्द्वानी हमेशा से भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रहा है, लेकिन हाल की इस घटना ने शहर के सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करने की कोशिश की है। यदि ऐसे तत्वों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसे घटनाक्रम दोबारा होने का खतरा बना रहेगा।

    यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: योग प्रतियोगिता में चमके गुरु द्रोणा के नौनिहाल, कई श्रेणियों में हासिल किए टॉप स्थान

    इस दौरान उपस्थित नेताओं में जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल, विधायक सुमित हृदेश, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, सतनाम सिंह चटवाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी, नरेश अग्रवाल, शराफ़त ख़ान, और तस्लीम अंसारी शामिल रहे।

    Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

    पहाड़ प्रभात डैस्क

    समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।