हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, दिल एक रूप अनेक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में सभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। दमुवाढुंगा वार्ड नंबर 37 में मन्नू गोस्वामी और पार्षद प्रत्याशी दीपा गोस्वामी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में विधायक सुमित हृदयेश, नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, राजकुमार जोशी, मनोज टम्टा, मनीषा, नवीन चंद्र, किशन, सरिता और ममता सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में जनसंपर्क
ललित जोशी ने इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में भी जनसंपर्क किया, जहां उन्हें जनता का स्नेह और समर्थन मिला। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने अपनी समस्याओं और चिंताओं को साझा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका उद्देश्य केवल वादे करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को शहर के विकास और समृद्धि में भागीदार बनाना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

उन्होंने जनता से अपील की, “आपका समर्थन और विश्वास हमें एक बेहतर हल्द्वानी के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। अपने अमूल्य वोट से सही नेतृत्व का चयन करें और शहर के उज्जवल भविष्य का हिस्सा बनें।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर शुभारंभ

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव में सहभागिता
ललित जोशी ने दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित भव्य लंगर सेवा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी द्वारा शुरू की गई यह सेवा परंपरा समानता, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सेवा भाव और एकजुटता का संदेश दिया।

महिला मतदाताओं तक पहुंचीं कविता जोशी
दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की धर्मपत्नी कविता जोशी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता हमेशा समाज में बदलाव का आधार रही है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने मत का सही इस्तेमाल करें और बहकावे में न आएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मैदान में उतरी ललित जोशी की पत्नी, पति के लिए वोट मांगने पहुंची घर-घर

उन्होंने कहा, “आपका वोट मजबूत और समृद्ध हल्द्वानी के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। कांग्रेस को वोट दें और एक बेहतर नेतृत्व का चयन करें।” जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने जोश और समर्थन के साथ भाग लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।