हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जताया मतदाताओं का आभार

खबर शेयर करें

Haldwani News: कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज हुए नगर निकाय चुनावों में मिले व्यापक समर्थन और सहयोग के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी और उनके प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक बताया।

ललित जोशी ने कहा, जनता ने जिस विश्वास और समर्थन के साथ हमें यह अवसर प्रदान किया है, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनकल्याण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में उनकी पूरी टीम क्षेत्र को प्रगति के नए आयाम पर ले जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-अभी तक इतने प्रतिशत हुआ निकाय चुनाव में मतदान, देखिए अपने क्षेत्र के आंकड़े

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई और आधारभूत ढांचे में सुधार के साथ-साथ रोजगार सृजन पर होगी। उन्होंने वादा किया कि क्षेत्र के हर वर्ग की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। आज मतदाता जिस तरह घरों से मतदान स्थल था आए। उससे साफ होता है, उन्होंने वोट किया है शहर के विकास के लिए, उन्होंने वोट किया है ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए। उन्होंने वोट किया है दलगल राजनीति से उठाकर। ललित जोशी ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरे चुनाव अभियान में उनके लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों व पार्टी की एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल उनके व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा और विकास में नाम पर लड़ा गया।ललित जोशी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।