हल्द्वानी: सीएम धामी बोले सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें कार्यकर्ता, विपक्ष के झूठे नैरेटिव को दें करारा जवाब

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज भाजपा जिला नैनीताल द्वारा आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत गौलापार स्थित बैंक्वेट हॉल में सोशल मीडिया गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम गान के साथ गोष्ठी का शुभारंभ किया गया।

उपस्थिति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक व डीजिटल मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया आज के समय में काफी प्रासंगिक है उन्होने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव से विपक्ष द्वारा टूल किट के माध्यम से लगातार एक फेक नेरेटिव रचने का प्रयास किया जा रहा है जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर रचनात्मक रूप से अधिक सक्रिय होकर मुँहतोड़ जवाब देना है।

स्नातक स्तरीय परीक्षा के सम्बन्ध में उन्होने बताया कि पेपर लीक न होकर यह एक नकल प्रकरण है जिसकी उन्होने सीबीआई जांच की सस्तुति के साथ-साथ परीक्षा को रद्द किया जा चुका है उन्होने बताया कि उनके 4 वर्ष के कालखण्ड में राज्य सरकार द्वारा 25000 अभ्यर्थी को सरकारी नियुक्तिया दी जा चुकी है जो अपने आप में एक रिकार्ड है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासो से विगत 4 वर्षों में राज्य हित में दशको से रूके हुए ऐतिहासिक कार्य जैसे बहुदद्देशीय जमरानी बाँध, किच्छा स्थित खुर्पिया फार्म में एम्स सेटेलाइट सेन्टर व नवीन औद्योगिक शहर का निर्माण किया जा रहा है साथ ही साथ शीघ्र पन्तनगर हवाई अड्डे का विस्तार कर उसको अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है इसके अतिरिक्त हल्द्वानी में शीघ्र ही खेल विश्वविद्यालय प्रारम्भ किया जाएगा व हल्द्वानी में उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ राज्य कैंसर संस्थान का निर्माण गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)-UKSSSC स्नातक स्तर की परीक्षा रद्द, SIT जांच के बाद अब होगी CBI जांच

पुष्कर सिंह धामी ने बताया चारधाम यात्रा में विगत माह आयी आपदा के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या ने एक नया रिकार्ड बनाया है इसके अतिरिक्त खनन राजस्व में भी रिकार्ड 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो साबित करता है कि राज्य की खनन नीति राजस्व बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है इसके अतिरिक्त समान नागरिक संहिता, दंगारोधी कानून, संख्त नकल अध्यादेश, मदरसा बोर्ड की समाप्ति सहित ऐसे अनेको कार्य राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में पहले बार किये गये। उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आवहन करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की इन ऐतिहासिक उपलब्धियो को सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय होकर आम जन के बीच ले जाना है व विपक्ष के बनाये हुए कुचक्रो को निरन्तर फेल करना है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सोशल मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आम्रपाली विवि में नए अभिनंदन से हुआ विद्यार्थियों का स्वागत

गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट व संचालन जिला महामंत्री रंजन बर्गली व विनीत अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में लालकुआ विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैडा, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, मेयर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा, दिनेश आर्य, शंकर कोरंगा, रेनू अधिकारी, नवीन वर्मा, शांति मेहरा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला सह प्रभारी श्रीपाल राणा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी प्रदीप जनौटी, युवा मोर्चा प्रदेश महामन्त्री दीपेंद्र कोश्यारी, सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल मीडिया/सोशल मीडिया/आई.टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।