हल्द्वानीः युवा नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान, 60 मीटर नाले की सफाई कर पेश की मिसाल

खबर शेयर करें

Haldwani News: राजेंद्र नगर में आज युवा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त साहू के नेतृत्व में एक भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आर्मी कैंट के पास गंदगी से भरे नाले की लगभग 60 मीटर सफाई की गई, जिससे सैकड़ों कुंतल कचरा निकालकर इलाके को स्वच्छ बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः कुट्टू आटा खाने से बीमार हुए 350 लोग, दुकानों और खाद्य गोदामों में छापेमारी

स्थानीय जनता ने की सराहना

इस सराहनीय पहल की स्थानीय जनता ने जमकर प्रशंसा की। हेमन्त साहू ने नागरिकों से अपील की कि नालों और नालियों में कूड़ा-कचरा न फेंकें। उन्होंने कहा, “सफाई का काम शर्म का नहीं, बल्कि धर्म का विषय है। पूर्व में भी हमने कई बार ऐसे अभियान चलाए हैं और आगे भी स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे।” हेमन्त साहू ने नगर निगम से मांग की कि इलाके में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए और सभी नालों की समुचित सफाई की जाए ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।

Ad

स्वच्छता अभियान जारी रहेगा

इस मौके पर पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि सफाई अभियान में भाग लेने से स्वच्छता कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इलाके को पूरी तरह गंदगी मुक्त करने के लिए सभी नालियों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।