हल्द्वानीः युवा नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान, 60 मीटर नाले की सफाई कर पेश की मिसाल

Haldwani News: राजेंद्र नगर में आज युवा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त साहू के नेतृत्व में एक भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आर्मी कैंट के पास गंदगी से भरे नाले की लगभग 60 मीटर सफाई की गई, जिससे सैकड़ों कुंतल कचरा निकालकर इलाके को स्वच्छ बनाया गया।
स्थानीय जनता ने की सराहना
इस सराहनीय पहल की स्थानीय जनता ने जमकर प्रशंसा की। हेमन्त साहू ने नागरिकों से अपील की कि नालों और नालियों में कूड़ा-कचरा न फेंकें। उन्होंने कहा, “सफाई का काम शर्म का नहीं, बल्कि धर्म का विषय है। पूर्व में भी हमने कई बार ऐसे अभियान चलाए हैं और आगे भी स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे।” हेमन्त साहू ने नगर निगम से मांग की कि इलाके में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए और सभी नालों की समुचित सफाई की जाए ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।

स्वच्छता अभियान जारी रहेगा
इस मौके पर पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि सफाई अभियान में भाग लेने से स्वच्छता कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इलाके को पूरी तरह गंदगी मुक्त करने के लिए सभी नालियों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।