हल्द्वानी: बिना तलाक के लाया दूसरी बीवी,पहली पत्नी पहुंची थाने

Haldwani News: हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में एक विवाहिता की ज़िंदगी पर जैसे तूफ़ान टूट पड़ा। जवाहर नगर की रहने वाली साजली उर्फ साजिया ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।
साजली का निकाह 17 फरवरी 2023 को ताहिर खान से हुआ था। शादी में परिवार ने दहेज भी दिया, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ। उन्हें कार चाहिए थी। पहले ताना मारा, फिर मारपीट शुरू हुई। बाइक की मांग के बाद अब कार के लिए भी दबाव बनाया जाने लगा।

इतना ही नहीं, ताहिर ने हद ही पार कर दी—बिना तलाक दिए ही दूसरी महिला को बीवी बनाकर घर ले आया! जब साजली ने इसका विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता ने पति ताहिर खान समेत सास सायरा, ससुर नन्हे खान, जेठ अल्मत, जेठानी फरजाना, जेठ जाकिर, जेठानी मेरूल और देवर छोटू पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।