हल्द्वानी: भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 92 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आज गांधी नगर पार्क में जन सेवा समिति द्वारा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा नैनीताल कार्तिक हर्बोला के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में संजीवनी चिकित्सालय हल्द्वानी से डॉ. अजय पुंडीर (जनरल फिजिशियन), डॉ. तन्मय बनर्जी (आर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. अंशुल केडिया (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. अदिति अरोड़ा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), आईक्यू सुपर स्पेशलिटी आंखों से वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट नीतीश तिवारी, वरिष्ठ फार्मासिस्ट अशोक सिंह राणा तथा एलडीपीएल लैब टेक्नीशियन मानव सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं।

कार्तिक हर्बोला ने कहा कि समिति का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समाज की सेवा करना है। आने वाले समय में भी समिति लगातार विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को लाभ पहुंचाती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव मामला: कोर्ट की एसएसपी को फटकार, अपहरणकर्ताओं पर गिरफ्तारी की तलवार

शिविर में लगभग 92 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर रंजन बर्गली, प्रताप रैकवाल, प्रकाश हर्बोला, अजय राजौर, योगेंद्र भट्ट, विशु शर्मा, प्रिंस शर्मा, हर्ष राजौर, हिमांशु सनवाल, योगेश राजौर, करन श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल, उज्ज्वल चौहान, कार्तिक चौहान, कनिष्क ढींगरा, कुणाल वर्मा, उमेश जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।