हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ जनसभाओं से मांगा जनता से समर्थन

खबर शेयर करें

Haldwani News: लगातार तेज हो रहे नगर निगम चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज सिविल न्यायालय परिसर एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आम जनता के हितों की रक्षा एवं सुशासन के लिए भाजपा का मेयर चुनकर न्यायप्रिय फैसला करने को कहा। नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए गजराज बिष्ट ने कहा देश को आजादी दिलाने की बात करने वाली पार्टी नगर निगम के चुनाव में समाजवादी पार्टी का सहारा लेकर खुद ही अपनी जड़ों को काटने का काम कर रही है ।

न्यायालय परिसर में अधिवक्ता साथियों एवं कर्मचारियों से जन संपर्क कर उनका समर्थन मांगने से शुरू हुए आज के प्रचार अभियान में भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा ,समरथ गार्डन वार्ड 41, दुर्गेश कॉलोनी वार्ड 48, एवं हिमालय फार्म वार्ड 20 में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की । भारी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने कहा नगर निगम क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बदौलत दस वर्ष पूर्व एवं वर्तमान हल्द्वानी शहर में जमीन आसमान का अंतर हुआ है , इसका श्रेय हल्द्वानी की जनता को जाता है जिसने लगातार दो बार नगर निगम में भाजपा का मेयर चुना । हल्द्वानी को देश के मानचित्र में सबसे सुंदर सबसे सुरक्षित एवं सबसे स्वच्छ स्थापित करने के लिए लगातार तीसरी बार आपसे भाजपा का मेयर चुनने की प्रार्थना करता हूँ । उन्होंने नगर निगम बोर्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण , समाधान , निस्तारण और संकल्प – संतुष्टि के मंत्र पर कार्य करते हुए ईमानदार ,भ्रष्टाचार मुक्त , सुशासन देने का वचन स्थानीय जनता को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जनता ने मुझे मैदान में उतारा है: ललित जोशी

छड़ायल जनसभा में गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा देश को आजादी दिलाने की बात करने वाली पार्टी के द्वारा समाजवादी पार्टी का सहारा लेकर कांग्रेस की साख पर बट्टा लगाने का काम किया है । आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकारों को देश की जनता लगातार हर चुनाव में सिरे से नकार रहीं है । आगामी 23 जनवरी को हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में हल्द्वानी की जनता कांग्रेस पार्टी को उसकी जन विरोधी , विकास विरोधी ,राष्ट्र विरोधी , हरकतों के लिए तीसरी बार सबक सिखाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में कल निकलेगी उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा, रूट देखकर निकले घर से

वार्ड 41 समरथ गार्डन में क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को अपना समर्थन देते हुए विशाल बैठक आयोजित की , जिसमें लगभग हजार की संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे थे । देश की सरहदों की रक्षा कर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे पूर्व सैनिकों को उनकी देश सेवा के समर्पण का सम्मान उनके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करके देने की बात भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कही ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 37 में भाजपा प्रत्याशी विद्या देवी ने किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर जनता से की मुलाकात

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़ ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट , प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत , सुरेश तिवारी , महेश शर्मा , रेनू अधिकारी , मनोहर मिश्रा , सुरेश शर्मा , कैप्टन सोबन सिंह भड़, गोविंद बरती , कर्नल जगत सिंह जीना ,ले. कर्नल बी एस रौतेला , कप्तान पुष्कर सिंह बोरा , कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा, समेत भारी संख्या में पूर्व सैनिक स्थानीय जनता मौजूद रही ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।