हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-स्टैंडर्ड स्वीट्स के मालिक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

Pahad Prabhat News Haldwani: सोमवार सुबह एक व्यक्ति को तिकोनियां चौराहे के पास ट्रक नेे टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस नेे शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुबह करीब 6.40 बजे तिकोनिया चौराहे के पास स्कूटी नंबर यूके04 बी 5324 के सवार दिनेश गुप्ता उम्र 62 साल पुत्र रामकिशन गुप्ता नियर सौरभ होटल को तिकोनियां के पास ट्रक नंबर यूके 04 टी वी 8002 टक्कर मार दी। हादसेे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक चालक तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर परिजन पहुंच चुके है।
