हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-नकली जूस का असली खेल, डिटर्जेंट और अन्य रसायनों का हो रहा था इस्तेमाल

खबर शेयर करें

Haldwnai News: गौजाजाली क्षेत्र के एक आवासीय इलाके में अवैध रूप से संचालित जूस पाउच निर्माण इकाई की शिकायत पर सोमवार को हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में अचानक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

निरीक्षण के दौरान मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद द्वारा पूर्णतः अवैध रूप से जूस पाउच बनाने की फैक्ट्री संचालित किए जाने का मामला सामने आया। जांच में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। फैक्ट्री में डिटर्जेंट और अन्य रसायनों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता था। मौके पर खाद्य सुरक्षा लाइसेंस भी उपलब्ध नहीं था, न ही संचालन हेतु किसी प्रकार की वैध अनुमति ली गई थी। इसके अलावा, घरेलू जल और विद्युत कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। क्रय-विक्रय बिलों का भी अभाव पाया गया, जिससे उत्पादों की विश्वसनीयता और गुणवत्ता पर सवाल उठे।

Ad

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिसर को सील कर दिया और उत्पादन कार्य बंद करा दिया। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी उत्पादों के नमूने संग्रहित किए गए। अवैध उत्पादन के आरोप में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस सत्यापन के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- चारयात्रा के दौरान फेक न्यूज चलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें डीएम: धामी

निरीक्षण अभियान के दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अमोल असवाल और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा भी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।