हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-पटरानी सड़क हादसे की जांच एसडीएम को सौंपी, पढ़ लिजिए खबर

Nainital News: उप जिलाधिकारी, धारी द्वारा अवगत कराया गया है कि 5 मई, 2025 को लगभग अपराह्न 1:30 बजे, पटरानी मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन संख्या UK 04 E 9977 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुखद दुर्घटना में कुल 9 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 5 व्यक्ति घायल हुए।
इस गंभीर घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जिलाधिकारी, नैनीताल द्वारा दिए गए हैं, और इस संबंध में जांच का कार्य के. एन. गोस्वामी, उप जिलाधिकारी, धारी को सौंपा गया है।
उप जिलाधिकारी, धारी द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस दुर्घटना से संबंधित कोई जानकारी, साक्ष्य, या कथन (लिखित अथवा मौखिक) हो, तो वे अगले 10 कार्य दिवसों के भीतर किसी भी कार्य दिवस में उप जिलाधिकारी, धारी के कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी: राज्य निर्माण के नायकों का हुआ सम्मान, कांग्रेस ने मनाई राज्य रजत जयंती दिवस



















