हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- रामपुर रोड मानपुर पश्चिम वार्ड 56 से भागीरथी बिष्ट जीती
Haldwani News: नगर निगम के रामपुर रोड मानपुर पश्चिम वार्ड 56 से भागीरथी बिष्ट ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने विरोधी भाजपा की अनिता नेगी को धूल चटाते हुए मैदान मारा है। भागीरथी को 2196 वोट मिले जबकि अनिता नेगी को 1509 पर मिले।