हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- जाम से निपटने को शुरू हुई रिंग रोड की तैयारी, चार सेक्टरों में बंटा हल्द्वानी शहर…

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी में आए दिन जाम लगने की समस्या अब जल्द ही खत्म होने वाली है। शहर में ट्रैफिक का लोड कम करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हल्द्वानी शहर के किनारे- किनारे रिंग रोड बनाए जाने की कार्यवाही अब गति पकड़ चुकी है। आज सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ पंकज पांडेय ने सर्किट हाउस में रिंग रोड को लेकर समीक्षा बैठक करते लोक निर्माण विभाग को सेक्टर 1 और सेक्टर 4 में कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गूगल पे यूजर्स को झटका, बिल पेमेंट पर अब लगेगा चार्ज

हल्द्वानी शहर के चारों तरफ बनने वाली रिंग रोड 50.425 किलोमीटर की प्रस्तावित है, जिसे चार सेक्टर में बांटा गया है। पहले सेक्टर में लामाचौड़ से लेकर फुटकुआ गन्ना सेंटर तक प्रस्तावित है, दूसरे सेक्टर में गन्ना सेंटर से मोटाहल्दु तक प्रस्तावित है, जबकि तीसरे सेक्टर में मोटाहल्दू से खेड़ा गौलापार होते हुए नरीमन चौराहा काठगोदाम तक रिंग रोड प्रस्तावित है। चौथा सेक्टर नरीमन चौराहे से गुलाब घाटी होते हुए ब्युरा पनियाली होते हुए फतेहपुर के पास तक प्रस्तावित किया गया है। लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सचिव लोक निर्माण डॉ पंकज पांडे ने निर्देश दिए की चार सेक्टर की इस रिंग रोड में लोक निर्माण विभाग पहले और चौथे सेक्टर के कार्य को तेजी के साथ करें जबकि दूसरे और तीसरे सेक्टर के कार्य को एनएचएआई द्वारा अपने प्रोजेक्ट में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये मकान से प्रिंस और छोटू ने पार किया तार, कबाड़ी को बेचने से पहले गिरफ्तार

सचिव लोक निर्माण ने निर्देश दिए कि पहले और चौथे सेक्टर के लिए भूमि अधिग्रहण वह वन भूमि हस्तांतरण सहित अन्य विभागीय कार्यों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, ईई लोनिवि अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।