हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- गजक की दुकान में घुसी पिकअप, बच्चों की मची चीख- पुकार…

Haldwani Accident News: आज शाम शहर के अग्रसेन चौक सिंधी चौराहे के पास एक पिकअप दुकान के अंदर जा घुसी। हादसे में दुकान में बैठे दो बच्चे घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। आगे पढ़िए…
जानकारी के अनुसार शाम करीब 4 बजे के मंगल पड़ाव में स्थित चंदौसी गजक की दुकान में पिकअप घुस गई है। हादसे में दुकान स्वामी के दो बच्चे घायल हो गए। आनन फानन में बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप संख्या UK 01 5650 चावल लेकर जा रहा था। अचानक पिकअप दुकान के अंदर घुस गई। पिकअप चालक इरफान लाइन नंबर 8 का रहने वाला है। आगे पढ़िए…

दुकान स्वामी की पत्नी कमला ने बताया कि उनके पति कहीं आवश्यक कार्य गए थे। इसी दौरान दोनों बच्चे दुकान पर बैठे हुए थे अचानक पिकअप आकर दुकान में घुस गई । जिससे बच्चे घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।