हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- शादी का दबाव बनाया तो कर दी युवती की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार..

खबर शेयर करें

Haldwani Crime News: विगत 3 अगस्त से लापता लालकुआं क्षेत्र की युवती की लाश किच्छा के जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। आज लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को पकडऩे की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसका आज हल्द्वानी कोतवाली में खुलासा किया गया।

खडक़पुर निवासी खीम राम की 18 साल की पुत्री अंजली उर्फ प्रिया गत 3 अगस्त को अचानक लापता हो गई, इसकी रिपोर्ट परिजनों ने 4 अगस्त को कोतवाली लालकुआं में मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश कर रही थी, पुलिस द्वारा बालिका का मोबाइल फोन सर्विलांस में लगाया गया था जिससे उसकी बात हो रही थी, पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उक्त युवक की निशानदेही पर शनिवार की प्रात: पुलिस ने किच्छा बरा के पास जंगल में युवती का शव बरामद किया है। जिसका गला रेतकर हत्या की गई है, मामले में पुलिस ने किच्छा निवासी दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। इसके बाद उन्होंंने जो पुलिस को बताया उसने सभी को चौका दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

पुलिस ने जब उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली तो बरा पुलभट्टा निवासी यामीन पुत्र मोहम्मद अहमद से उसकी बात होने की स्थिति में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह पुलभट्टा पहुच गए। एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के सहयोग से जब पुलिस ने मो. यामीन को पूछताछ के लिए बुलाया तो पुलिस की सख्ती के आगे उसने अपना मुंह खोल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच


उसने पूछताछ में बताया अंजली उस पर शादी करने का दवाब बना रही थी। 3 अगस्त को जब वह किच्छा पहुची तो वह अपनी बाइक लेकर किच्छा से बहेड़ी गया जहाँ सचिन सक्सेना पुत्र रतन लाल निवासी बरा को साथ लेकर शक्तिफार्म जंगल के कम्पार्टमेन्ट 9 बीट शहदौरा ले गया जहाँ उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अंजली का सड़ा गला शव बरामद कर लिया। सूचना पर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुच गए साक्ष्य एकत्र किए। आरोपियो के डीएनए साक्ष्य भी लिये जा रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।