हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-छतरी चौराहे के पास दुकान में आग, दो दुकानें जलकर राख
Haldwani News: छतरी चौराहे के पास नए बाजार में एक दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने देखते ही देखते दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन इसमें 15-20 मिनट लग गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिससे माहौल तनावपूर्ण रहा।