हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-गजराज के पक्ष में सीएम धामी का रोड शो कल, रूट देखकर निकले घर से…

खबर शेयर करें

Haldwani News: यह डायवर्जन प्लान दिनांक-16.01.2025 को समय 12:30 बजे से रोड शो समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के रोड शो एवं जनसम्पर्क के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के एफटीआई हेलीपैड पहुंचने से 10 मिनट पूर्व-
टीपी नगर तिराहा/राज पैलेस तिराहा/फायर स्टेशन तिराहा/गांधी इंटर कॉलेज तिराहा/मेडिकल कॉलेज मुख्य गेट रामपुर रोड/धान मिल तिराहा/कैंसर अस्पताल तिराहा/लाइफलाइन तिराहा/जेल रोड तिराहा/नवाबी रोड तिराहा के मध्य जीरो जोन रहेगा।

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन
▪️रामपुर रोड/बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की बसें जब रोड शो कालाढुंगी तिराहा से रोडवेज चौराहा के मध्य रहेगी तब समस्त बसों को टीपी नगर तिराहा / होंडा शोरूम तिराहा से तीनपानी तिराहा से गोलापुल बनभूलपुरा से रोडवेज को डायवर्ट किया जाएगा। अथवा होण्डा शोरूम पर रोका जायेगा। जब रोड शो रोडवेज चौराहा पास कर लेगी तब समस्त बसें रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
▪️ कालाढुंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें जब रोड शो जेल रोड तिराहा से कालाढुंगी चौराहा होते हुए रोडवेज चौराहा के मध्य रहेगी तब समस्त बसें ऊंचापुल/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी। जब रोड शो रोडवेज चौराहा पास कर लेगा तब समस्त बसें सीधे कालाढुं‌गी चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
▪️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली सभी बसें नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलापार से गोलापुल से रोडवेज तक आ सकेंगी।
▪️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर/बरेली रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से सिंधी चौक से अपने गन्तब्य को जायेंगी।
▪️रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र / कालाढुंगी रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब रोड शो तिकोनिया चौराहा के पास पहुँचेगा तब पर्वतीय क्षेत्र / कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाली बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से सिंधी चौक से( मण्डी/आइटीआइ) तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागी नेताओं पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई, 139 निष्कासित

छोटे वाहनों का डायवर्जन
▪️ जब रोड शो पशु चिकित्सालय जेल रोड तिराहा में एकत्रित होकर कालाढुंगी चौराहा के मध्य रहेगी तब-

▪️तब नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज चौराहा से सीधे सिंधी चौराहा की ओर जायेंगे।

▪️लाईफलाईन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा / लाईफलाईन तिराहा से डायवर्ट होकर क्रियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी गजराज के पक्ष में इस दिन होगा सीएम धामी का रोड शो

▪️ कालाढूंगी रोड से जेल रोड / कालाढूंगी तिराहा / रोडवेज /नैनीताल रोड/बरेली रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन ऊंचापुल तिराहा/कुसुमखेड़ा तिराहा/सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा/लालडॉट तिराहा /पीलीकोठी तिराहा/ मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे। नवाबी रोड तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

जब रोड शो कालाढूंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा के बीच होगी तब-

▪️तब रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️तब बरेली रोड से रोडवेज की ओर आने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा से क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️तब पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर, रूद्रपुर, बरेली किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है, नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे और कालाढुंगी रोड की जाने वाले रामस्त प्रकार के छोटे वाहन कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चम्बल पुल से लालडॉट / ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पौड़ी बस हादसे के बाद अस्पताल में आयी शिकायत, एक्शन में सीएम

▪️ शेष अन्य समस्त वाहन महारानी होटल तिराहा/डिग्री कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा /कुल्यालपुरा चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️ रोड शो के दौरान उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा।

▪️ रोड शो के दौरान–
कालाढूंगी रोड में नवाबी रोड तिराहा से, बरेली रोड में सिंधी चौक से, रामपुर रोड में हिंदू धर्मशाला से, नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहा से रोडवेज की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के तिकोनिया से एफटीआई के लिए प्रस्थान से 10 मिनट पूर्व-
तिकोनिया से नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा से आईटीआई तिराहा से एफटीआई हेलीपैड तक रूट जीरो जोन रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।