हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-अंकिता हत्याकांड पर CBI जांच के बाद 11 जनवरी को नहीं होगा बंद, पढ़ लीजिए खबर…

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है, ऐसे प्रदेश में बेटी के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश देखा गया और इसे देवभूमि के लिए कलंक बताया जा रहा है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की प्रदेश में 383 नगर इकाइयां कार्यरत हैं। किसी भी बड़े सामाजिक या जनआंदोलन में व्यापार मंडल की भूमिका अहम मानी जाती है। इसी क्रम में अंकिता हत्याकांड को लेकर कई सामाजिक, महिला और राजनीतिक संगठनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए 11 जनवरी को प्रदेश बंद का आह्वान किया था और व्यापार मंडल से सहयोग की अपील की जा रही थी।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मामले को लेकर संगठन स्तर पर गंभीर मंथन चल रहा था। इसी बीच गुरुवार शाम माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी गई। इसके बाद व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया कि अब प्रदेश बंद का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :सिगरेट की कालाबाजारी जोरों पर, ओवररेटिंग से दुकानदार परेशान

व्यापार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने सभी पदाधिकारियों और नगर इकाइयों से अपील की है कि 11 जनवरी के प्रस्तावित बंद को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न रहें और अपने प्रतिष्ठान रोजमर्रा की तरह खुले रखें। साथ ही सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से भी अनुरोध किया गया है कि इस प्रकरण में बंद को लेकर व्यापार मंडल से संपर्क न किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति

यह जानकारी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री नवनीत राणा एवं जिलाध्यक्ष नैनीताल विपिन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।