हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बड़े डीजे और व्हील लाइटिंग झालरों पर रोक, 10 बजे बाद बजे डीजे तो ये नंबर करें डायल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिले में चल रहे शादी–विवाह सीजन के बीच बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। कई स्थानों पर बारातों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही थी, जिससे आमजन, विद्यार्थियों और बुजुर्गों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए पुलिस ने अब शादी आयोजनों पर विशेष निगरानी और कड़ाई से नियम लागू करने का निर्णय लिया है।

पुलिस के अनुसार, बारातों में उपयोग होने वाले पहियों वाले बड़े-बड़े व्हील लाइटिंग झालर, हाई-बेस बड़े डीजे और रात 10 बजे के बाद डीजे संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर मौके पर जफ्ती और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad

सभी वेडिंग पॉइंट, बैंक्वेट हॉल और बारात स्थलों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वेडिंग हॉल संचालकों, डीजे संचालकों और व्हील लाइटिंग संचालकों के साथ बैठक कर नियमों से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर विधायक सुमित से मिला प्रतिनिधिमंडल

बारातों में पहियों वाले बड़े लाइटिंग झालरों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित, केवल हाथ वाले झालरों की अनुमति। बारात घर/वेन्यू के गेट से बारात की लंबाई अधिकतम 200 मीटर तक सीमित रहेगी। बारात की हेड और टेल को अनुशासित व व्यवस्थित रूप से चलाने के निर्देश। सड़कों पर हाई-बेस बड़े डीजे का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। रात 10 बजे के बाद डीजे पर पूरी तरह रोक, शिकायत मिलने पर तुरंत जफ्ती कार्रवाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-मंडी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

एसएसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र में किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। नैनीताल पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि शादी समारोह सुव्यवस्थित, मर्यादित और यातायात नियमों के अनुरूप आयोजित करें। नियम उल्लंघन की सूचना के लिए 9411112979 या 112 पर संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।