हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रातीघाट के पास खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत, एक की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

नैनीताल। रातिघाट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार चारों शिक्षक अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार शिप्रा नदी में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला।

हादसे में जिन शिक्षकों की मौत हुई है, उनमें सुरेंद्र भंडारी, महामंत्री, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, संजय बिष्ट, अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर आया अपडेट, पढ़ लिजिए खबर

वहीं मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। शिक्षको में इस हादसे से गहरा शोक व्याप्त है।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।