हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- ऐसा होगा मेयर और अध्यक्ष के मतपत्र का रंग, सभासद और पार्षदों मिलेगा सफेद रंग का मतपत्र

खबर शेयर करें

Haldwani News: गौलापार (बागजाला) स्थित प्रशिक्षण केंद्र में नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रभारी अधिकारी पंचास्थानी एवं मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में आरओ, एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS हल्द्वानी ने प्रज्ज्वलित की वार्षिक खेल प्रतिभा की लौ

सीडीओ पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, वापसी, निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन, निर्विरोध निर्वाचन, मतपत्र एवं मतपेटियों, डाक मतपत्रों, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता तथा गणना अभिकर्ता की नियुक्ति संबंधी विस्तृत जानकारियां प्रदान की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 6 शातिर साइबर ठगों का गैंग हल्द्वानी में पकड़ा, मीडिया का आईकार्ड भी बरामद

मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र जारी किए गए हैं:

  • नगर पंचायत एवं नगर पालिका तथा नगर निगम के सभासद हेतु सफेद मतपत्र
  • नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु गुलाबी मतपत्र
  • नगर पालिका के अध्यक्ष पद हेतु हरा मतपत्र
  • नगर निगम के नगर प्रमुख पद हेतु नीला मतपत्र
यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: बजट में सरकार ने बनाया प्लान, नहीं खाने पड़ेंगे महंगे आलू-प्याज

प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, रेखा कोहली, केएन गोस्वामी, राहुल साह, प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाचन पंचास्थानी सुरेश बैनी सहित जनपद स्तर के आरओ, एआरओ, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।