हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- अब ओबीसी की बारी, कांग्रेस से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार ने की मेयर पद के लिए दावेदारी

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी के संभावित दावेदारों में लाल सिंह पवार का नाम सबसे प्रमुखता से उभर कर आ रहा है। ओबीसी वर्ग के लिए यह सीट आरक्षित होने के चलते लाल सिंह पवार को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है। उनके सामाजिक कार्यों और युवाओं के बीच लोकप्रियता ने उन्हें इस दौड़ में एक कदम आगे रखा है।

बता दे कि लाल सिंह पवार 2013-2014 में हल्द्वानी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं और तभी से वह सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। उनका मिलनसार और शांत स्वभाव, साथ ही युवाओं, बुजुर्गों और छात्रों के साथ उनके जुड़ाव ने उन्हें एक भरोसेमंद नेता के रूप में स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

पार्टी जिम्मेदारी दे तो मैं तैयार हूं: लाल सिंह पवार

लाल सिंह पवार ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए कहा कि वह पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता हैं और जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का जो निर्णय होगा, वह उसी के आधार पर कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

सोशल मीडिया पर समर्थन

लाल सिंह पवार के समर्थकों की बड़ी संख्या सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में सक्रिय है। लोग उन्हें हल्द्वानी से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। उनकी सक्रियता और जनता के बीच गहरी पैठ ने उन्हें अन्य दावेदारों की तुलना में मजबूत स्थिति में ला दिया है।

हालांकि, इस दौड़ में अन्य उम्मीदवार भी शामिल हैं, और अंतिम निर्णय कांग्रेस संगठन और स्थानीय नेतृत्व पर निर्भर करेगा। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, लाल सिंह पवार को मेयर पद के लिए कांग्रेस की पहली पसंद माना जा रहा है। आने वाले समय में पार्टी का अंतिम निर्णय यह तय करेगा कि हल्द्वानी नगर निगम की सीट पर किसे मौका मिलता है, लेकिन जनता के बीच लाल सिंह पवार की बढ़ती लोकप्रियता को नकारा नहीं जा सकता।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।