हल्द्वानी: “भाई बंधू रे” – बचपन की यादें ताजा करता कुमाऊनी गीत हुआ रिलीज, मोहनदा और गणेश भट्ट की कॉमेडी ने लगाया तड़का

Haldwani News:कुमाऊनी लोकसंगीत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली टीम घुघुती जागर ने एक और खूबसूरत गीत “भाई बंधू रे” को रिलीज किया है। यह गीत उन बचपन की यादों को फिर से ताजा करता है, जो वक्त के साथ कहीं पीछे छूट गई थीं।
गीत को लिखा है कुमाऊनी के जाने-माने गीतकार इंदर बिष्ट ने, जिनकी लेखनी ने इस गीत को दिल से जोड़ने वाला बना दिया है। गीत को कंपोज किया है गायक महेश कुमार ने, जिन्होंने इसे एक अनोखी लोकधुन में पिरोया है। अपनी आवाज का जादू बिखेरा है राजेंद्र ढैला और राजेंद्र प्रसाद ने, जिनकी गायकी ने इस गीत में गहराई और मिठास भर दी है। गीत के संगीत संयोजन की जिम्मेदारी रोहित भंडारी ने बखूबी निभाई है।
गीत के वीडियो में कुमाऊनी कॉमेडी का तड़का
वीडियो की बात करें तो इसमें कुमाऊनी कॉमेडी के दो चर्चित नाम अमित भट्ट मोहनदा और गणेश भट्ट नजर आ रहे हैं। दोनों कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से गीत में हास्य और भावनाओं का रंग भरा है।
“भाई बंधू रे” गीत बचपन के दोस्तों के साथ बिताए गए उन दिनों की याद दिलाता है, जब छोटी-छोटी बातों में बड़ी खुशियां छुपी होती थीं। गीत की लोकेशन, संगीत और गायकी ने इसे एक संपूर्ण लोकगीत बना दिया है।
कहां सुनें ये गीत?
अगर आप भी इस खूबसूरत गीत को सुनना चाहते हैं तो यूट्यूब पर Inder Bisht चैनल में जाकर “Bhai Bandhu Re” सर्च कर सकते हैं।
यह गीत न केवल संगीत प्रेमियों के दिलों को छू रहा है, बल्कि कुमाऊनी संस्कृति को नई पहचान भी दे रहा है। टीम घुघुती जागर के इस प्रयास के लिए पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।








