हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला: कल आ सकता है बड़ा फैसला, पुलिस का कड़ा पहरा

खबर शेयर करें

Haldwani News:नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार, 2 दिसंबर को अपना अहम फैसला सुना सकता है। इसी को लेकर पूरे शहर, खासकर बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट मोड पर हैं। फैसले से पहले जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारी संयुक्त बैठकों के माध्यम से रणनीति तैयार कर चुके हैं। संवेदनशील माने जाने वाले इस इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

करीब 30 हेक्टेयर रेलवे भूमि पर बने अतिक्रमण को लेकर वर्ष 2022 में नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। वर्ष 2023 में हाईकोर्ट ने भूमि खाली कराने के आदेश दिए थे। आदेश का पालन कराने के दौरान विरोध बढ़ गया, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और तब से सुनवाई जारी थी। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में बड़ा निर्णय दे सकती है।

बनभूलपुरा क्षेत्र में लगभग 3660 मकान और करीब 5236 परिवार निवास करते हैं। संभावित फैसले को देखते हुए पुलिस और आरपीएफ ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: देर रात कानफोड़ डीजे, मौर्या भाई का चालान, डीजे ज़ब्त

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।