हल्द्वानी: 340 नशीले इंजेक्शनों के साथ बनभूलपुरा के शमी, मालिक और रिजवान समेत 5 गिरफ्तार

Haldwani News: नैनीताल पुलिस युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसओजी और लालकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस व स्कूटी से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान रोडवेज बस UK-06PA-1371 से 05 तस्करों को 340 नशीले अवैध इंजेक्शन (170 Buprenorphin और 170 Avil) के साथ गिरफ्तार किया। ये इंजेक्शन बहेड़ी, उत्तर प्रदेश से लाए जा रहे थे।

इस दौरान मोहम्मद शाहबाज वनभूलपुरा, रिजवान अंसारी वनभूलपुरा, मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद वनभूलपुरा दो चोरी के मामले दर्ज है। फैजान मलिक वनभूलपुरा, मोहम्मद शमी वनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है।