हल्द्वानी: CBSE 12वी में APS का जलवा, 97 % अंकों के साथ भूमि बनी टॉपर

Haldwani News: लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में अध्ययनरत 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित छात्र – छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षाफल के बाद स्कूल में खुशी माहौल है। जिसमें भूमि सुयाल ने 97% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा श्रेया गुप्ता ने 96.8% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, आयुष पाण्डेय ने 95.8% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, सौम्या गोस्वामी ने 94.4% अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान व सौरभ टम्टा ने 94% अंक प्राप्त करके पांचवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के लगभग 20 प्रतिशत बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके सफलता का परचम लहराया एव तीन विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय परिवार की ओर से सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई एवं प्रधानाचार्य ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर शिक्षकों को
बधाई दी।
