हल्द्वानीः(बड़ी खबर)-उठेगा अंजलि की मौत से पर्दा, KVM स्कूल प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

Haldwani News: केवीएम स्कूल की छात्रा अंजलि की मौत पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंजलि के पिता राजेंद्र ने स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि दो दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

जानकारी के अनुसार मुखानी के नैनी व्यू कालोनी जय सिंह भगवानपुर निवासी राजेंद्र रावत आर्मी में नायब सूबेदार हैं। विगत दिवस बाल दिवस के दिन उनकी बेटी अंजलि जो हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। वह स्कूल टूर पर बरेली स्थित फन सिटी गई थी। वहां फन सिटी में अंजलि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन निजी एंबुलेंस से अंजलि के शव को लेकर उसके घर पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः विधायक सुमित हृदयेश का बड़ा बयान, बजट 2025 सभी वर्गों को लिए निराशाजनक

आज अंजलि के पिता राजेंद्र रावत ने मुखानी पुलिस को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि तहरीर में किसी को नामजद नहीं किया गया। तहरीर में उन्होंने जिस स्थान पर घटना हुई, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पिता ने बेटी की इरादतन हत्या की बात कही है, जबकि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने घटना स्थल का खुलासा नहीं किया है। मामले की प्राथमिक जांच एसआई बीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: UKSSSC ने जारी की अधिसूचना, समूह 'ग' के 241 पदों पर भर्ती

राजेंद्र की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा बरेली के इज्जतनगर थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके बाद पूरे मामले की जांच बरेली में ही होगी। बरेली पुलिस की जांच में ही यह साफ होगा कि अंजलि की मौत कहा हुई थी। आज अंजलि के घर में चीख-पुकार मची रही। पोस्टमार्टम के बाद अंजलि के शव को चित्रशिला घाट ले जाया गया, जहां चाचा ने चिता को मुखाग्नि दी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।