हल्द्वानीः गजब ठैरा बल…दुकान से गर्म कुर्ती और प्लाजो सेट चुरा ले गई युवती, कार से फरार
Haldwani News: आपने दुकान से पैसों की चोरी सुनीं होगी, लेकिन पहाड़ के बाजार में तो गजब ही हो गया। जहां एक दुकान से कार सवार युवती कपड़े चोरी कर ले गई। यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आइये जानते है पूरी घटना…
हुआ यूं कि रविवार को खैरना बाजार में कपड़ों की दुकान से कपड़े चोरी हो गये। एक युवती ने लेडीज गर्म कुर्ती और प्लाजो सेट का कैरी बैग चुरा लिया। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब एक काले रंग की कार सड़क किनारे रुकी और उसमें से एक युवती बाहर निकलकर मॉडर्न गारमेंट्स एंड बूट हाउस नाम की दुकान में घूसी। दुकान में किसी के न होने का फायदा उठाते हुए, युवती ने काउंटर पर रखा कैरी बैग उठाया और तेजी से दुकान से बाहर आ गई।
वह तेजी से कार की तरफ भागते समय वह एक बोलेरो से टकराते-टकराते बची। उसके बाद युवती और एक युवक कार में बैठकर हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए। जब दुकान मालिक ने दुकान पर आकर काउंटर चेक किया तो उन्हें सामान गायब मिला। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें युवती चोरी करते हुए कैद हो गई थी। दुकानदार ने इस मामले की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खैरना पुलिस के एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि इस घटना की तहकीकात की जा रही है, और युवती की पहचान और उसके ठिकाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।