हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी की बैठक, मेयर और वार्ड प्रत्याशियों के मांगे प्रस्ताव

Haldwani News: आज हल्द्वानी स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए मेयर और वार्ड पार्षद पदों के लिए प्रत्याशियों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष हर्ष सिरोही ने मेयर पद के लिए अपना प्रस्ताव रखा। इसके अलावा, अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर ने भी मेयर पद के लिए अपना नाम प्रस्तावित किया। दोनों प्रस्ताव प्रदेश महामंत्री डीएस कोटलिया को सौंपे गए।
वार्ड प्रत्याशियों के लिए भी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इनमें हल्द्वानी के वार्ड नंबर 36, 17, 5, और 45 के साथ-साथ लालकुआं के वार्ड नंबर 1, 5, और 7 के प्रस्ताव शामिल हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हर्ष सिरोही ने कहा कि हल्द्वानी सीट सामान्य होने से आम आदमी पार्टी को लाभ मिल सकता है। उन्होंने बताया कि भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी के संपर्क में हैं, बैठक ने आगामी निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर पार्टी की रणनीति को और स्पष्ट किया।