हल्द्वानी: गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए बन गया स्कूटी चोर, पकड़े जाने के बाद सामने आयी पूरी कहानी…
HALDWANI CRIME NEWS: पिछले दिनों शहर में लगातार स्कूटी चोरी की घटना से पुलिस के नाक में दम कर रखा था। पहले मामले में जवाहरनगर टनकपुर रोड निवासी मौ. वकार पुत्र मौ. यामीन ने पुलिस का सूचना दी कि उसकी स्कूटी अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से चोरी कर ली है। जिसके बाद अगले दिन मेडिकल कॉलेज निवासी आशुतोष कुमार ने बताया कि उनके ससुर की स्कूटी अज्ञात चोरों द्वारा मेडिकल कालेज पैथोलोजी विभाग से चोरी कर ली है। लगातार चोरी की घटना बढऩे से पुलिस जांच में जुट गई।
एसएसपी प्रियदर्शनी ने चोरी के खुलासे को लेकर दो टीमों का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा स्कूटी चोरी की घटनाओं के खुलासे शहर के घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे। इसके अलावा पुराने वाहन चोरों को तलाश कर पूछताछ की गयी। जिसके बाद सुराग मिलने पर आर्मी केन्ट रेलवे गेट के पास दो युवक को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये युवकों में एक ने अपना नाम फैसल अहमद पुत्र अरसद अहमद निवासी वार्ड नंबर 14 जवाहरनगर बनभूलपुरा बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी फायर स्टेशन के सामने टीपीनगर हल्द्वानी बताया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि स्कूटियों को बाहर बेचने व पैसे कमाने के अलावा अपनी गर्लफेंड को घुमाने का काम करते थे। ऐसे में वह स्कूटी चुराते थे। जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उनि प्रकाश पोखरियाल,मनवर सिंह, कानि. संजय नेगी, ललित श्रीवास्तव और मंजीत सैंगर शामिल रहे।