हल्द्वानी: गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए बन गया स्कूटी चोर, पकड़े जाने के बाद सामने आयी पूरी कहानी…

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS: पिछले दिनों शहर में लगातार स्कूटी चोरी की घटना से पुलिस के नाक में दम कर रखा था। पहले मामले में जवाहरनगर टनकपुर रोड निवासी मौ. वकार पुत्र मौ. यामीन ने पुलिस का सूचना दी कि उसकी स्कूटी अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से चोरी कर ली है। जिसके बाद अगले दिन मेडिकल कॉलेज निवासी आशुतोष कुमार ने बताया कि उनके ससुर की स्कूटी अज्ञात चोरों द्वारा मेडिकल कालेज पैथोलोजी विभाग से चोरी कर ली है। लगातार चोरी की घटना बढऩे से पुलिस जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

एसएसपी प्रियदर्शनी ने चोरी के खुलासे को लेकर दो टीमों का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा स्कूटी चोरी की घटनाओं के खुलासे शहर के घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे। इसके अलावा पुराने वाहन चोरों को तलाश कर पूछताछ की गयी। जिसके बाद सुराग मिलने पर आर्मी केन्ट रेलवे गेट के पास दो युवक को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये युवकों में एक ने अपना नाम फैसल अहमद पुत्र अरसद अहमद निवासी वार्ड नंबर 14 जवाहरनगर बनभूलपुरा बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी फायर स्टेशन के सामने टीपीनगर हल्द्वानी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

पुलिस पूछताछ में पता चला कि स्कूटियों को बाहर बेचने व पैसे कमाने के अलावा अपनी गर्लफेंड को घुमाने का काम करते थे। ऐसे में वह स्कूटी चुराते थे। जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उनि प्रकाश पोखरियाल,मनवर सिंह, कानि. संजय नेगी, ललित श्रीवास्तव और मंजीत सैंगर शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।