हल्द्वानी: देर रात रामपुर रोड पर भिड़े बाइक और स्कूटी सवार, एक की मौत तीन घायल…
Haldwani News: बुधवार देर रात रामपुर रोड पर एक और सड़क हादसा हो गया। हादसे में 30 साल के युवक की मौत हो गई है, तो वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड अमरदीप होटल से कुछ दूरी पर बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें स्कूटी सवार कैलाश नगरकोटी की मौत हो गई है, तो वहीं बाइक में बैठे अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जीतपुर नेगी के निवासी हैं। घायलो के परिजनों कहना है कि इनमें से एक युवक की तबियत खराब थी। उसी को लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन अमोर होटल के पास गलत साइट आए स्कूटी सवार उनकी बाइक से भिड़ गया। वही मृतक युवक कैलाश नगरकोटी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दु:खद घटना से मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है।