हल्द्वानीः इम्पीरियम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
Haldwani News: आज 26 जनवरी को इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दौलतपुर, गौलापार में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुआ। विद्यालय के प्रबंधक रणवीर सिंह मेहरा, करणवीर सिंह गंगोला, प्रधानाचार्या राधा ऐठानी और 11वीं बटालियन सशक्त सीमा बल (SSB) डीडीहाट के जवानों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
विद्यालय प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्तों की वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इन कार्यक्रमों ने देशभक्ति का संदेश देते हुए सभी उपस्थितजनों को प्रेरित किया।
11वीं बटालियन सशक्त सीमा बल (SSB) डीडीहाट के जवानों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। जवानों ने विद्यार्थियों को ध्वज को सलामी देने और उसकी महत्ता समझाने का प्रशिक्षण भी दिया। इस खास अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे, जिन्होंने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।