हल्द्वानी: अटल जयंती पर हल्द्वानी में हाफ मैराथन, 435 धावकों ने लिया हिस्सा

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज लामाचौड़ चौराहे पर भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिवस समिति द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन कर बनाया गया। मैराथन का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य डाॅ छवि काण्डपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन लामाचौड़ चौराह से बचीनगर कुरियांगांव फतेहपुर होते हुये चौराहे पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम के समापन में आयोजन समिति द्वारा उत्तराखण्ड रजत जयंती के अवसर पर श्रद्धेय अटल जी को उनके द्वारा राज्य निर्माण में अतुल्य योगदान के लिये नमन करते हुये उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी रेनू जोषी, भोपाल चिलवाल, चन्द्रशेखर तिवारी, मोहन पाठक, गजराज सिंह बिष्ट, सुमन बोरा, प्रदीप भंडारी, शशांक शर्मा को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजराज बिष्ट ने कहा कि हमने उत्तराखंड राज्य के लिये कई वर्ष तक आंदोलन किये जेल गये जिसके फलस्वरूप 9 नवम्बर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल जी ने लंबे संघर्ष के बाद नये राज्य के रूप में उत्तराखण्ड की नींव रखी उसी समय से उनके जन्मदिवस पर आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम किया जाता आ रहा है। आज राज्य 25 वर्ष का उत्सव बना रहा है जिसके लिये पूरे कृतज्ञ उत्तराखण्ड की तरफ से हम उनको याद कर रहे है और इस आयोजन को कर रहे है। मैराथन का उद्देश्य नव पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करना एवं नषे से दूर रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी ने खेल प्रतिभाओं को दिया प्रोत्साहन

कार्यक्रम आयोजक प्रमोद बोरा ने बताया कि इस वर्ष हमारी मैराथन दौड़ राज्य निर्माण में संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों को समर्पित की गयी है जिस हेतु क्षेत्र के प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। दौड़ में कुल 435 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में रोहित प्रथम, राहुल द्वितीय, शोभाराम तृतीय एवं बालिका वर्ग में पायल प्रथम, पलक द्वितीय, कंचन तृतीय स्थान पर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- दरोगा के सिर पर मारी पानी बोतल, होमगार्ड को पीटा, देघाट के चार बदमाश गिरफ्तार

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, महेश शर्मा, ब्लाक प्रमुख मंजू गौड़, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रताप बोहरा, प्रधान भीम बिष्ट, हेमू पडलिया, त्रिवेणी गयाल, दिनेश जोशी, मनीष भट्ट, मनीष कुल्याल, भगवान कार्की, धीरज पांडे, लखविन्दर सिंह, संजय जोषी, विशाल नेगी, कुलदीप कुल्याल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।