हल्द्वानी: 10 को होगी कुमाऊनी बोली बचाने पर गोष्ठी, आपुण बोली, आपुण पछयांण
Haldwani News: कुमाऊंनी बोली को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की मुहिम के अंतर्गत गौलापार में 10 जुलाई को आपुण बोली, आपुण पछयांण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को गौलापार के मैरिज हॉल में बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजिका नमिता सुयाल ने बताया कि गोष्ठी का आयोजन श्री रामजी मैरिज हॉल खेड़ा गौलापार में किया जायेगा। नमिता ने कहा कुमाऊंनी बोली का प्रचार-प्रसार आज जरूरी हो गया है। इसी को लेकर वह कार्य कर रही हैं। 10 जुलाई को होने वाली गोष्ठी की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान श्री रामजी मैरिज हॉल के प्रबंधक अर्जुन सिंह, सह संयोजक पुष्कर मेहरा, लोकेश एग्रो के लोकेश वर्मा, हेमंत बगड़वाल, रवि नेगी, दामोदर जोशी आदि मौजूद रहे।